Kings XI Punjab will decide on its new captain post the IPL auctions in Kolkata on December 19; Jonty Rhodes will take charge as fielding coach. Kings XI Punjab are reportedly set to name KL Rahul as their captain for the upcoming season, according to Sportstar. Rahul was the standout performer for the franchise in the last two seasons.
किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान कौन होगा? क्या केएल राहुल होंगे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान? ये सवाल हर किसी के जहन में है. इसका सवाल का जवाब बहुत जल्द क्रिकेट फैंस को मिलने वाला है. मगर, इसके लिए आपको 19 दिसंबर का इन्तजार करना पड़ेगा. जी हाँ, 19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल की नीलामी होनी है. खिलाड़ियों की मंडी सजने वाली है. जमकर आठों टीमें बोलियां लगाएंगी. 73 खिलाड़ियों को ख़रीदा जाएगा. जबकि 971 खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम दिया है.
#KingsXIPunjab #KXIP #KLRahul #IPL2020